IPL 2023 : पंजाब किंग्स के विरुद्ध जीत हासिल करने के बाद संजू सैमसन ने शिखर धवन के साथ खास कैप्शन के साथ शेयर की तस्वीर 

Picture Courtesy: Sanju Samson Instagram
Picture Courtesy: Sanju Samson Instagram

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच खेला गया, जिसमें घरेलू टीम को छह विकेटों से शिकस्त से सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ राजस्थान के 14 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि PBKS टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मैच के बाद RR के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने कैप्शन में गब्बर की कही पुरानी बात को लिखा है।

Ad

इस मुकाबले में पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए सैम करन (49*), जितेश शर्मा (44) और शाहरुख खान (41*) की तेजतर्रार पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाये थे। जवाबी पारी में राजस्थान ने इस टारगेट को यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीक्कल की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 19.4 ओवरों में छह विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और मैच जीत लिया।

मैच के बाद शनिवार को संजू सैमसन ने शिखर धवन के साथ एक तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और जिसमें वह शिखर धवन के साथ नजर आ रहे हैं और यह टॉस के दौरान की तस्वीर है। तस्वीर को शेयर करते हुए दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,

जैसा आपने कहा था, कभी तुम कभी हम 1-1 शिक्की पा (शिखर धवन)।
Ad

इस कैप्शन के पीछे की असली वजह हम आपको बताते हैं। दरअसल, टूर्नामेंट के पहले चरण में जब RR और PBKS की टीमें आमने-सामने थीं, तब पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को पांच रनों से हराया था।

उस दौरान भी संजू ने मैच के बाद गब्बर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, पाजी हर बार इतने टाइट मुकाबले क्यों? इसके जवाब में धवन ने प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट में लिखा था, कभी हम कभी तुम संजू जी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications