शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आईपीएल (IPL) के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह की विस्फोटक पारी खेली उससे हर कोई हैरान था। एक समय केकेआर की पारी जल्द सिमटती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन शार्दुल ठाकुर ने अपनी बल्लेबाजी से स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। उनकी इस जबरदस्त हिटिंग से पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग भी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने शार्दुल के लिए एक ट्वीट किया। इस ट्वीट का जवाब देते हुए शार्दुल ठाकुर ने कहा कि ये हिटिंग हमने आपसे ही सीखी है। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय सिर्फ 89 रन पर 5 विकेट गंवाकर केकेआर मुश्किल में थी लेकिन यहां से शार्दुल ठाकुर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। शार्दुल ने 20 गेंदों में सीजन का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और रिंकू सिंह के साथ मिलकर 103 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं रिंकू सिंह ने 46 रन बनाए।वीरेंदर सहवाग ने की शार्दुल ठाकुर के हिटिंग की तारीफउनकी इस पारी से हर कोई प्रभावित था जिसमें वीरेंदर सहवाग का नाम भी शामिल है। सहवाग ने शार्दुल ठाकुर की हिटिंग को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट करके कहा,लॉर्ड शार्दुल और लॉर्ड रिंकू। जबरदस्त क्लीन हिटिंग।Virender Sehwag@virendersehwagLord Shardul .. Lord Rinku ..Zabardast clean hitting #RcbvKKR10893586Lord Shardul .. Lord Rinku ..Zabardast clean hitting #RcbvKKRवहीं मैच के बाद केकेआर के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शार्दुल ठाकुर से वीरेंदर सहवाग के इस ट्वीट पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा,पाजी आपसे तो ही सीखा है। आप तो क्लीन हिटिंग के गुरू हैं। आपसे अच्छा कौन मारता है फास्ट बॉलर्स को। हमने तो आपको देख-देखकर सीखा है।आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर के पारी की कई दिग्गजों ने काफी तारीफ की है। उनकी इस पारी से हर कोई प्रभावित है।