चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने सोमवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए तूफानी अर्धशतक जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 27 गेंदों में दो चौके और पांच छक्‍के की मदद से 52 रन बनाए।दुबे की पावर हिटिंग ने फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम की बाउंड्री शिवम दुबे के लिए छोटी लगी, जिन्‍होंने दो लंबे छक्‍के जमाकर गेंद को छत पर पहुंचाया। अपनी पारी के दौरान दुबे ने 111 मीटर की दूरी का छक्‍का भी जड़ा। शिवम दुबे की तेजतर्रार पारी की बदौलत ही सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए।सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी ने युवा शिवम दुबे को चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने के लिए भेजा। युवा खिलाड़ी ने अपने कप्‍तान के भरोसे को कायम रखा और डेवन कॉनवे (83) के साथ तीसरे विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की।शिवम दुबे ने अपनी पावर हिटिंग पारी का श्रेय अपने पिता को दिया। दुबे ने कहा कि उनके पिता ने उन्‍हें पर्याप्‍त प्रोटीन आहार दिया, जिससे उन्‍हें शक्तिशाली शॉट्स खेलने में मदद मिली। JioCinema@JioCinema2019: #TATAIPL debut for @RCBTweets 🏏Now: Chief destructor against them for @ChennaiIPL Shivam Dube's attack mode was with the bat#RCBvCSK #IPLonJioCinema #IPL2023 | @IamShivamDube199202019: #TATAIPL debut for @RCBTweets 🏏Now: Chief destructor against them for @ChennaiIPL 💛Shivam Dube's attack mode was 🔛 with the bat🔥#RCBvCSK #IPLonJioCinema #IPL2023 | @IamShivamDube https://t.co/jTnfAAccOLशिवम दुबे ने अपनी पारी के बाद कहा, 'बचपन से ही मेरे अंदर ऐसी ताकत है। मेरे पिता ने मुझे पर्याप्‍त प्रोटीन आहार दिया क्‍योंकि वो जानते हैं कि इस स्‍तर पर किस चीज की जरुरत है।'अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक जमाने वाले दुबे ने आगे कहा, 'मेरे लिए इस स्‍टेडियम पर खेलना शानदार रहा। इस पिच और इन दर्शकों के सामने खेलना खास है। मैं पहले भी बता चुका हूं कि मैं अपनी ताकत पर विश्‍वास करता हूं और आज मुझे इसकी जरुरत थी। जब मैं शॉट खेलना शुरू करता हूं तो मेरा मानना है कि मुझे रोकना आसान नहीं है। यही मेरा और टीम का मानना है।'दुबे ने बताया कि उन्‍हें टीम प्रबंधन की तरफ से बड़े शॉट खेलने की मंजूरी मिली हुई है। उन्‍होंने कहा, 'एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम का साइज और पिच अच्‍छी है। मुझे जो आजादी मिली, उसका मैंने भरपूर लुत्‍फ उठाया।'बता दें कि सीएसके ने रोमांचक मैच में आरसीबी को 8 रन से मात दी। सीएसके द्वारा मिले 227 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए आरसीबी ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 218 रन बनाए। इस जीत के साथ सीएसके प्‍वाइंट्स टेबल में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। आरसीबी की यह पांच मैचों में तीसरी हार रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर है।