इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में आज (20 अप्रैल) डबल हेडर है और आज दो मुकाबले होंगे। दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) की टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच पंजाब के खिलाड़ी शिवम सिंह आरसीबी के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के शॉट को कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं।पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आरसीबी के विराट कोहली और पंजाब के शिवम सिंह नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में किंग कोहली पहले अपने आक्रामक अंदाज में आगे बढ़कर शॉट खेलते हैं जिसे कॉपी करते हुए शिवम भी वैसा ही शॉट लगाते हैं। फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "साड्डा शिवम किंग से नोट्स लेते हुए।" View this post on Instagram Instagram Postइस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि आईपीएल 2023 में विराट कोहली का बल्ला खूब बोल रहा है। कोहली अब तक खेले पांच मुकाबलों में 220 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी आये हैं। गौरतलब है कि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने अब तक खेले पांच मैचों में से 3 में जीत दर्ज की हैं और टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। जबकि आरसीबी की टीम ने भी अब तक पांच मैच खेले हैं, लेकिन टीम को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है। ऐसे में आरसीबी के लिए यह मैच जीतकर अपनी स्थिति सुधारना बेहद जरूरी है। वहीं, पंजाब की टीम यह मैच अपने नाम कर जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। पिछले मैच में पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन नहीं खेले थे। ऐसे में देखना होगा कि आज उनकी वापसी होगी या फिर सैम करन ही कमान संभालेंगे।