IPL 2023 : "रिंकू सिंह इस फेम को कैसे संभालते है...", पूर्व क्रिकेटर ने केकेआर के बल्लेबाज के लिए कही बड़ी बात 

रिंकू का अबतक का आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा है
रिंकू सिंह का अबतक का आईपीएल सीजन काफी शानदार रहा है

गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगा कर सुर्खियों में आए रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी बात कही है। गावस्कर ने कहा है कि रिंकू सिंह और उनका परिवार अचानक से मिले इतने फेम को कैसे संभालते हैं, यह बाएं हाथ के बल्लेबाज की प्रगति में अहम भूमिका निभाएगा।

Ad

क्रिकेट लीजेंड ने मिड-डे में अपनी कॉलम में लिखा है कि कई उभरते खिलाड़ी इसलिए क्रिकेट से गायब हो गए क्योंकि उनके परिवार और दोस्तों से उन्हें कोई समर्थन नहीं मिला था।

परिवार की भूमिका होगी बहुत अहम - सुनील गावस्कर

अपने कॉलम में गावस्कर ने लिखा,

बेशक, वह अब बहुत से लोगों की नजरों का केंद्र होंगे और एक हफ्ते या उससे पहले की तुलना में वह अधिक मांग में होंगे। यह निर्धारित करेगा कि वें और उनका परिवार अचानक मिले फेम के सामने कैसे टिकते हैं। सफलता के साथ खुश होने में कुछ गलत नहीं है, लेकिन एक समय निश्चित रूप से गिरावट आएगी और आप गिरने के बाद कैसे उठते हैं यह महत्वपूर्ण है और यहाँ पर परिवार और वास्तविक समर्थक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

गावस्कर ने रिंकू की जीटी के खिलाफ उनकी जबरदस्त पारी का भी जिक्र क्या और कहा कि खेल के संदर्भ में आखिरी में वो एक सपने जैसा दिखता है। भारतीय दिग्गज ने कहा,

यश दयाल के खिलाफ रिंकू ने जो संतुलन और उत्साह दिखाया वह देखने वालों के होश उड़ा देने वाला था क्योंकि KKR का ये बल्लेबाज शारीरिक कद से ये करने लायक नहीं दिखता है। मैच की अंतिम पांच गेंदो पर लगातार पांच छक्के मारना और वो भी जब जीतने के लिए 30 रन चाहिए हों, ऐसा करना एक सपने जैसा लगता है।

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे और रिंकू सिंह को ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिली। उन्होंने एक के बाद एक लगातार पांच छक्के लगाए और एक ऐसी जीत दिलाई जिसे आने वाले समय में दोहरा पाना काफी मुश्किल है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications