इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की शुरुआत गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शुक्रवार को अहमदाबाद में हुए मुकाबले के साथ हुई। मैच से पहले एक ओपनिंग सेरेमनी भी रखी गई जिसमें कई सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस दी। इस दौरान लोकप्रिय गाने सामी सामी पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आए। उनके मूव्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए।दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले ब्लॉकबस्टर मैच से पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी रखी गई जिसमें अरिजीत सिंह, रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकारों ने प्रदर्शन किया और हाउस फुल क्राउड का मनोरंजन किया।इस मौके पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर कमेंट्री बॉक्स से साथी कमेंटेटर साइमन डूल और संजय मांजरेकर के साथ शो का आनंद ले रहे थे। जैसे ही सेरेमनी में रश्मिका मंदाना ने लोकप्रिय गाने 'सामी सामी' पर परफॉर्म किया, सुनील गावस्कर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। उन्होंने इस गाने पर कुछ शानदार मूव्स दिखाए जो फैंस को काफी पसंद भी आए।नीचे दी गई पोस्ट में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर की डांस क्लिप है। आप भी देखिये : View this post on Instagram Instagram Postबता दें, गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पर पांच विकेट से जीत हासिल कर विजयी शुरुआत की। हार्दिक पांड्या के टॉस जीतने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद, सीएसके ने बोर्ड पर 178 का स्कोर बनाया। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों में 92 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, धोनी ने एक तेजतर्रार कैमियो के साथ सीएसके की पारी को खत्म किया। उन्होंने 7 गेंदों में 14 रनों की नाबाद पारी खेली।जवाब में, गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 63 रन बनाए। वहीं, राहुल तेवतिया और राशिद खान ने भी अच्छी पारी खेली और गुजरात ने इस मैच में 5 विकेटों से जीत हासिल की।