आईपीएल 2023 (IPL) में लगातार हार का सामना करना रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए रविवार का दिन अच्छा रहा। उन्होंने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेटों से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी दो ओवर में 43 रन बनाकर इस टार्गेट को हासिल किया और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम अब आखिरी दो ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल करने वाली तीसरी टीम बन गई।जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टार्गेट को मैच की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 174/5 था। उन्हें आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 41 रन बनाने थे। 19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाया और इस ओवर में कुल 24 रन बने। अब टीम को 20वें ओवर में 17 रन चाहिए थे। अब्दुल समद ने किसी तरह आखिरी गेंद तक सनराइजर्स को मैच में बनाए रखा। हालांकि आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में वो आउट हो गए लेकिन ये गेंद नो बॉल निकल गई। इस तरह से हैदराबाद को एक और मौका मिल गया और अब्दुल समद ने फ्री हिट गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खास लिस्ट में हुई शामिलइस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी दो ओवर में 41 से भी ज्यादा रन बनाकर टार्गेट को हासिल कर लिया। आईपीएल इतिहास में आखिरी दो ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाकर टार्गेट चेज करने के मामले में सनराइजर्स की टीम तीसरे नंबर पर आ गई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सीएसके की टीम है जिसने 2012 में आरसीबी के खिलाफ आखिरी दो ओवर में 43 रन बनाए थे। इसके बाद केकेआर ने इसी सीजन गुजरात के खिलाफ आखिरी दो ओवर में 43 रन बनाए थे। रिंकू सिंह ने इसी मैच में पांच छक्के लगाए थे। अब हैदराबाद भी इस लिस्ट में आ गई है। Bharath Seervi@SeerviBharath40+ runs chased down in the last 2 overs in IPL: 43 runs - CSK vs RCB 201243 runs - KKR vs GT 202341 runs - SRH vs RR 2023 #RRvsSRH1471940+ runs chased down in the last 2 overs in IPL: 43 runs - CSK vs RCB 201243 runs - KKR vs GT 202341 runs - SRH vs RR 2023 #RRvsSRH https://t.co/o0cZDpssHc