IPL 2023 : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने एमएस धोनी से ली टिप्स, वीडियो हुई वायरल

Photo Courtesy: Indian Premier League Twitter
Photo Courtesy: Indian Premier League Twitter

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ था, जिसमें सीएसके ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इस मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से हैदराबाद के कई युवा खिलाड़ी मिलने पहुंचे। वीडियो में धोनी युवा खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद भी आ रही है।

Ad

आईपीएल ने यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। यह वीडियो चेन्नई और हैदराबाद के मैच के बाद की है जब धोनी मैदान पर विपक्षी टीम के युवा खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं। धोनी काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और हर युवा क्रिकेटर उन्हें अपना आदर्श मानता है। ऐसे में उनके टिप्स और सीख खिलाड़ियों के काफी काम आती है। हैदराबाद के खिलाड़ी भी धोनी की बातों को ध्यान से सुनते हुए नजर आए। इस वीडियो को साझा करते हुए आईपीएल ने लिखा,

जब एमएस धोनी बोलते हैं, तो युवा ध्यान से सुनते हैं। अगर आप भी इस ज्ञानवर्धक सत्र का हिस्सा बनना चाहते हैं तो अपना हाथ उठाएं।
Ad

बता दें, इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। सनराइजर्स हैदराबाद अपनी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। कोई भी बल्लेबाज टिक कर रन नहीं बना पाया और पूरी टीम 20 ओवरों में 134/7 का ही स्कोर बना पाई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत काफी अच्छी रही और दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत की। हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन टीम ने डेवन कॉनवे के नाबाद अर्धशतक की मदद से आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। चेन्नई को इससे पहले होम ग्राउंड पर हार मिली लेकिन इस बार उन्होंने विरोधी टीम को कोई भी मौका नहीं दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications