चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) और दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने जिस तरह से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उससे टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना काफी खुश हैं। उन्होंने ट्वीट करके इन दोनों खिलाड़ियों की काफी तारीफ की और इन्हें सदाबहार जोड़ी कहा।राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जब सीएसके की टीम मुश्किलों में थी तब धोनी और जडेजा ने जबरदस्त साझेदारी की। दोनों प्लेयर्स के बीच सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान धोनी ने 17 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 32 और रविंद्र जडेजा ने 15 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए। भले ही ये खिलाड़ी जीत नहीं दिला पाए लेकिन जिस तरह से मैच को आखिरी गेंद तक लेकर गए वो काबिलेतारीफ रहा।धोनी और जडेजा के लिए सुरेश रैना का खास संदेशसुरेश रैना ने धोनी और जडेजा की जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मैच के बाद बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,एम एस धोनी और रविंद्र जडेजा दोनों की जोड़ी काफी जबरदस्त है। आखिरी ओवर में उन्होंने जिस तरह का परफॉर्मेंस दिया वो काफी जादुई था। मैच में हमेशा वो रोमांच बनाए रखा। आखिर में भले ही आप मैच नहीं जीत पाए लेकिन अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में सीएसके को काफी करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट खोकर 172 रन तक ही पहुंच पाई। एम एस धोनी आखिरी गेंद पर चौका या छक्का नहीं लगा पाए और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि धोनी की बल्लेबाजी काफी जबरदस्त रही।