आईपीएल 2023 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं, इस मुकाबले से पहले क्रिकेट जगत के दो 360 डिग्री प्लेयर्स सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों एक दूसरे को गले लगाते दिखे। वहीं, अब इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।एक साथ नजर आए 360 डिग्री प्लेयर्सदरअसल, यह तस्वीर आईपीएल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की गई है। इस तस्वीर में मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स एक साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों को गले मिलते देखा जा सकता है। दोनों खिलाड़ी क्रिकट के मैदान पर 360 डिग्री शॉट लगाने के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। दोनों खिलाड़ी खासकर टी20 फॉर्मेट में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं, आईपीएल ने इस तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "होलसम लेवल 360।" दोनों खिलाड़ियों की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस लगातार इसपर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिग में नंबर 1 बैटर हैं। सूर्यकुमार ने पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम को इस सीजन में भी उनसे शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है।आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XIरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग XI फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉपली, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप।मुंबई इंडियंस प्लेइंग XIरोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान।