हैदराबाद में मंगलवार को खेले गए आईपीएल (IPL) 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हरा दिया। मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए सनराइजर्स को 193 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में हैदराबाद की टीम 178 रन पर ही सिमट गई। इसी के साथ मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगाई। टीम की इस जीत में बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने अहम भूमिका निभाई। तिलक ने सिर्फ 17 गेंद पर 37 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई के स्कोर में बड़ा योगदान दिया। वहीं, इस मुकाबले के बाद तिलक वर्मा मैच की पूरी कहानी महज 1 मिनट के अंदर बताते नजर आए, जिसका वीडियो आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया गया है। तिलक वर्मा ने 1 मिनट के अंदर बताई SRH vs MI मैच की पूरी कहानीइंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में तिलक वर्मा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस मैच की पूरी कहानी बताते नजर आ रहे हैं। तिलक ने '60 सेकेंड मैच राउंड अप चैलेंज' को स्वीकार करते हुए महज 47 सेकेंड में ही मैच का पूरा हाल बता दिया। तिलक ने इस वीडियो में इशान किशन की बल्लेबाजी से लेकर अंतिम ओवर में अर्जुन तेंदुलकर के पहला आईपीएल विकेट लेने तक की पूरी कहानी बताई है।IndianPremierLeague@IPLSummarising @mipaltan's win over #SRH in 60 seconds? @TilakV9 says - challenge accepted #TATAIPL | #SRHvMI66843Summarising @mipaltan's win over #SRH in 60 seconds? ⏰@TilakV9 says - challenge accepted 😎#TATAIPL | #SRHvMI https://t.co/JDQ08QqJNLबता दें कि 20 वर्षीय तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन के ऑक्शन के दौरान एक करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था। आईपीएल 2023 सीजन में तिलक वर्मा का बल्ला खूब चल रहा है। तिलक अब तक खेले 5 मैचों में 214 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 84*, 22, 41, 30 और 37 के स्कोर बनाये हैं। तिलक ने अब तक आईपीएल में कुल 19 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.73 के औसत और 139.5 स्ट्राइक रेट से 611 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक भी जमाये हैं।