IPL 2023 : कार्तिक त्यागी की वापसी से फैंस हुए खुश, ट्विटर पर सनराइज़र्स हैदराबाद को छोड़ने की मिली सलाह 

कार्तिक तेजी काफी समय बाद खेलते नजर आये
कार्तिक तेजी काफी समय बाद खेलते नजर आये

IPL 2023 में कई युवा तेज गेंदबाज शामिल हैं और इनमें से एक नाम कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) का है। त्यागी पिछले कुछ सीजन से उभरते हुए तेज गेंदबाजों में शुमार रहे हैं और इस सीजन उन्हें खेलता देखने के लिए सभी काफी उत्साहित थे। हालाँकि, सनराइज़र्स हैदराबाद ने उन्हें अपने पहले आठ मैचों में नहीं खिलाया लेकिन आज उनका इंतजार खत्म हुआ और उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला। कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस के दौरान बताया कि तेज गेंदबाज चोटिल थे लेकिन अब मैदान में उतरने को तैयार हैं।

Ad

कार्तिक को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला और इसके पीछे शायद उनका अधिक रन खर्च करना रहा। उन्होंने अपने दो ओवर में 30 रन खर्च किये और जेसन रॉय का महत्वपूर्ण विकेट निकाला। ट्विटर पर कार्तिक त्यागी को खिलाने की मांग काफी पहले से ही चल रही थी और आज उनकी वापसी से फैंस खुश नजर आये।

ट्विटर पर कार्तिक त्यागी को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

Ad

(कार्तिक त्यागी को सीएसके के लिए खेलना चाहिए, इस बोरिंग फ्रेंचाइजी के लिए नहीं)

Ad

(गेराल्ड कोएट्जी और कार्तिक त्यागी का रन-अप और गेंदबाजी एक्शन काफी हद तक एक जैसा दिखता है)

Ad

(कार्तिक त्यागी को आखिरी आदमी के रूप में चुना गया, इसलिए उनके लिए बहुत खुश हूं। उम्मीद है कि वह यहां अपना करियर विकसित करेंगे और सफल होंगे।)

Ad

(कार्तिक त्यागी का एसआरएच द्वारा इतना कम उपयोग किया गया वह बहुत अच्छा गेंदबाज है और उसे बस कुछ मौके और बेहतर फ्रेंचाइजी की जरूरत है।)

Ad

(कार्तिक त्यागी सुपरस्टार हैं, बस सीएसके या आरआर की तरह एक अच्छे प्रबंधन की आवश्यकता है)

Ad

(कार्तिक त्यागी मुझे ब्रेट ली की याद दिलाते हैं)

Ad

(आह, कार्तिक त्यागी को वापस देखकर बहुत अच्छा लगा। कई भारतीय तेज गेंदबाजों के पास जेसन रॉय को हार्ड लेंथ के साथ पेस के लिए प्रेरित करने की क्षमता नहीं है, और उन्होंने अपने पहले ओवर में कई बार ऐसा किया।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications