आरसीबी (RCB) के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में जिस तरह से शतक लगाया उसके बाद उनकी चर्चा ना केवल भारत, बल्कि पाकिस्तान में भी हो रही है। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली की काफी तारीफ की है और कहा है कि वही असली किंग हैं।विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपने आईपीएल करियर का छठा शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 100 रन बनाए। कोहली ने कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की और आरसीबी को मैच जिता दिया।मोहम्मद आमिर ने की विराट कोहली की तारीफवहीं मैच के बाद मोहम्मद आमिर ने ट्वीट करके विराट कोहली के पारी की तारीफ की और उन्हें असली किंग कहा। कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा,एकमात्र असली किंग विराट कोहली ने क्या जबरदस्त पारी खेली है। उनको नमन है।Mohammad Amir@iamamirofficialwhat a inning by one and only the real king @imVkohli take a bow.599276920what a inning by one and only the real king @imVkohli take a bow. https://t.co/3wOA8hj0Kiमोहम्मद आमिर ने इसके अलावा अपने यू-ट्यूब चैनल पर भी विराट कोहली की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,विराट कोहली की जो उपलब्धियां हैं वो काफी अविश्वसनीय हैं। उनके इस पारी की अहमियत इसलिए और भी बढ़ जाती है क्योंकि इस मैच में आरसीबी को हर-हाल में जीतना जरूरी था। जिस तरह से उन्होंने शॉट्स खेले वो काफी जबरदस्त था। बड़े खिलाड़ी की यही निशानी होती है कि इस तरह की परिस्थितियों में वो खड़े हो जाते हैं और विराट कोहली ने आज यही किया। उनके अब सारे फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 81 शतक हो गए हैं और इसी वजह से मैं उन्हें इस एरा का असली किंग कहता हूं। अगर वो पांच साल और खेल गए तो पता नहीं कितने रिकॉर्ड्स और बना जाएंगे।आपको बता दें कि आरसीबी ने इस मुकाबले में मिली जीत के बाद अपने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। अब उन्हें अपने आखिरी लीग मैच में गुजरात के खिलाफ जीत हासिल करना होगा।