रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच एक बार फिर आईपीएल (IPL) में तनातनी देखने को मिली। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच (LSG vs RCB) हुए मुकाबले के बाद दोनों ही खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। मैदान में जो कुछ भी हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।सोशल मीडिया पर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ी आपस में गुस्से से बातचीत कर रहे हैं और बाकी खिलाड़ी उनका बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच पहले कुछ हुआ और इसके बाद गौतम गंभीर भी इसमें आ गए। इससे पहले विराट कोहली ने लखनऊ के हर एक विकेट पर जोरदार जश्न मनाया, जिसके रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इससे पहले भी गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच आईपीएल में झड़प देखने को मिल चुकी है और फैंस आज तक उस वाकए को नहीं भूले हैं।गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच मैदान में हुई बहसवहीं कोहली और गंभीर के बीच हुए इस विवाद को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच 17वें ओवर में ये सबकुछ शुरू हुआ। फुल फाइट।HBD ROHIT. ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵@45Fan_PrathmeshVirat Kohli vs Navin-ul-Haq in 17th Over.FULL FIGHT!!168293804Virat Kohli vs Navin-ul-Haq in 17th Over.FULL FIGHT!!🔥 https://t.co/BSMGgeKNCvहाथ मिलाने के बाद सबकुछ शुरू हुआ। विराट कोहली vs गौतम गंभीर, क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी राइवलरी है।aqqu who@aq30__Everything after handshake here:Virat Kohli vs Gautam GambhirBIGGEST RIVALRY IN CRICKETEntertainment into 100#RCBVSLSG #ViratKohli110161862Everything after handshake here:Virat Kohli vs Gautam GambhirBIGGEST RIVALRY IN CRICKETEntertainment into 100#RCBVSLSG #ViratKohli https://t.co/8SxxSKRBynनवीन उल हक ने विराट कोहली से बात करने से मना कर दिया।aqqu who@aq30__Naveen ul haq denied to talk with Kohli #ViratKohli #Gambhir #RCBVSLSG5218881Naveen ul haq denied to talk with Kohli #ViratKohli #Gambhir #RCBVSLSG https://t.co/227EBY4ry4विराट कोहली और गौतम गंभीर के ऊपर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगा है। वहीं नवीन उल हक के ऊपर 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।Johns.@CricCrazyJohnsVirat Kohli & Gautam Gambhir have been fined 100% of match fees and Naveen Ul Haq has been fined 50% of match fees for breaching IPL code of conduct.8412527Virat Kohli & Gautam Gambhir have been fined 100% of match fees and Naveen Ul Haq has been fined 50% of match fees for breaching IPL code of conduct. https://t.co/ya6b31IZ45यही वो पल है जब विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच पूरे फाइट की शुरूआत हुई थी।Mehulsinh Vaghela@LoneWarrior1109#ViratKohli This is the moment when whole fight started between Virat Kohli and LSG Gautam GambhirAmit MishraNaveen ul haq#LSGvsRCB54591162#ViratKohli This is the moment when whole fight started between Virat Kohli and LSG Gautam GambhirAmit MishraNaveen ul haq#LSGvsRCB https://t.co/hkId1J33vYArava Pavan Sri Sai@Pavan_1102_Again??? #viratkohli #Gambhir149592637Again???😵😵😵 #viratkohli #Gambhir https://t.co/HDiv9Q2yzlविराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच गर्मागम बहस।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraHeated conversation between Virat Kohli and Gautam Gambhir.422083868Heated conversation between Virat Kohli and Gautam Gambhir. https://t.co/69VR0EIWv2Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraKyle Mayers was talking to Virat Kohli - Gautam Gambhir came and took Mayers away.364383337Kyle Mayers was talking to Virat Kohli - Gautam Gambhir came and took Mayers away. https://t.co/g3ijMkXgzIJohns.@CricCrazyJohnsVirat Kohli 🤝 Gautam Gambhir after the game.16625793Virat Kohli 🤝 Gautam Gambhir after the game. https://t.co/IxuyOWbkOv