चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आज (23 अप्रैल) आईपीएल 2023 के 33वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs CSK) से भिड़ेगी। यह मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज करने वाली महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम केकेआर के खिलाफ मुकाबले में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, इस मैच के लिए सीएसके टीम कोलकाता पहुंच गई है। जहां फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। फैंस एमएस धोनी और उनकी टीम की एक झलक पाने को बेताब नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।एमएस धोनी की एक झलक पाने को बेताब फैंसचेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एमएस धोनी को लेकर फैंस की दीवानगी देखी जा सकती है। वीडियो में भारी संख्या में फैंस धोनी की एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे हैं। फैंस सीएसके की बस के सामने धोनी.. धोनी.. के नारे लगाते हैं और फिर धोनी की एक झलक मिलते ही पागलों की तरह चिल्लाने लगते हैं। बता दें कि ईडन गार्डन्स भले ही केकेआर का घरेलू मैदान है लेकिन यहाँ भी धोनी के लिए दीवानगी कम नहीं है। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि धोनी की टीम ने इस सीजन अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में उस जीत और 2 में हार मिली है। सीएसके टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। चेन्नई की टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है और शानदार फॉर्म है। ऐसे में टीम केकेआर के खिलाफ मुकाबले में लगातार तीसरी जीत दर्ज करके प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी।वहीं, केकेआर को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता की टीम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार झेलने के बाद प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। ऐसे में टीम इस मैच के जरिए जीत की राह पर लौटना चाहेगी।