इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) 2023 के 35वें मुकाबले में मंगलवार, 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) की टीमें आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आज अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान इशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) आपस में मस्ती-मजाक करते दिखे, जिसका वीडियो MI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन भी शानदार आगाज किया है और अब तक खेले गये 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल कर अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच कब्जा जमाये हुए है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 3 जीत और 3 हार के साथ 7वें पायदान पर बनी हुई है। दोनों ही टीमों में पावर हिटर बल्लेबाज हैं ऐसे में पूरी उम्मीद है कि फैंस को एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा। हालाँकि, मैच से पहले इशान किशन और शुभमन गिल मस्ती के मूड में नजर आये।वीडियो में किशन, गिल को मैदान पर आते हुए देखकर हंसने लगते हैं और फिर हाथ मिलकर उनसे मिलते हैं। इसके बाद किशन मजे लेते हुए गिल को मारने लगते हैं। वहीं बाद में मौका मिलने पर गिल भी किशन से इसका बदला लेने से नहीं चूकते हैं।MI ने इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,क्लासिक- द बॉयज। View this post on Instagram Instagram PostIPL 2023 में इशान किशन और शुभमन गिल के प्रदर्शन पर एक नजरबाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन ने टूर्नामेंट में अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.33 की औसत और 141.67 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाये हैं। वहीं 23 वर्षीय शुभमन गिल ने भी छह मैच खेले हैं और 38 की औसत से 228 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.18 का रहा है और उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां आई हैं।