इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ में खरीदा था। हालाँकि, चोट के चलते उन्होंने पहले ही साफ़ कर दिया था कि वो 15वें सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे। आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन से पहले मुंबई ने आर्चर को रिटेन कर लिया था और दाएं हाथ का तेज गेंदबाज आगामी सत्र में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरफ से फिट है। इस बीच आर्चर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शॉट्स खेलते नजर आ रहे हैं।दरअसल, गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा आर्चर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान आर्चर एक्शन मोड में दिखे और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की तरह शानदार शॉट्स खेलते दिखाई दिए। अभ्यास के दौरान उन्होंने कई बड़े हिट्स लगाए। एमआई ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,आपके लिए प्रस्तुत हैं, जॉफ (जोफ्रा आर्चर) द धमाकेदार बैटर।Mumbai Indians@mipaltanPresenting to you, 𝐉𝐨𝐟𝐟 𝐭𝐡𝐞 धमाकेदार 𝐛𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫 🤩#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 @JofraArcher3860418Presenting to you, 𝐉𝐨𝐟𝐟 𝐭𝐡𝐞 धमाकेदार 𝐛𝐚𝐭𝐭𝐞𝐫 🔥🤩#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 @JofraArcher https://t.co/Y0e6PGXA0rइस पोस्ट पर फैंस भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, जोफ्रा भाऊ परफेक्ट ऑलराउंडर। आगामी सत्र के लिए पूरी तरफ से तैयार है मुंबई इंडियंसगौरतलब है कि आईपीएल के पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में फ्लॉप साबित हुई थी। इस वजह से टूर्नामेंट के आखिर में मुंबई अंक तालिका में दसवें स्थान पर रही थी। हालांकि, आगामी सत्र में टीम जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है। उन्होंने अब तक 5 बार टाइटल को अपने नाम किया है। आईपीएल 2023 में मुंबई अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने उतरेगी।