आईपीएल (IPL) 2023 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Butler) का बल्ला खूब चल रहा है। इंग्लैंड टीम के सीमित ओवरों के कप्तान बटलर के चाहने वालों की संख्या भारत में भी कम नहीं है। टूर्नामेंट में राजस्थान आज अपना पांचवा मैच गुजरात टाइटंस (GT vs RR) के खिलाफ खेलने उतरेगी, जिसके लिए टीम पहले ही अहमदाबाद पहुंच गई थी। इस दौरान टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान बटलर की एक खास फैन से मुलाकात हुई। अहमदाबाद में महिला फैन अपने रोल मॉडल को सामने देखकर भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर सकी और उन्हें आई लव यू भी कहा। फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।दरअसल, जैसे ही बटलर महिला फैन से मिलने पहुंचे तो लड़की उन्हें अपने सामने देखकर काफी खुश हो गई और तुरंत आई लव यू कहा। इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज बटलर ने कहा कि मुझे आपके लिए खेलकर बहुत अच्छा लगता है और मुझे लगता है कि मुकाबले में यहां पर आप अकेले ही पिंक (राजस्थान की जर्सी का रंग) को सपोर्ट करती दिखेंगी। फिर बटलर ने महिला फैन को अपना ऑटोग्राफ भी दिया और साथ में फोटो भी खिंचवाई।राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,आई लव यू सो मच View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि अंक तालिका में RR की टीम वर्तमान समय में टॉप पर काबिज है, लेकिन उन्हें अपने इस स्थान को बरकरार रखने के लिए गुजरात की टीम को हराना होगा। आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम ने राजस्थान को फाइनल में हराकर ख़िताब अपने नाम किया था।राजस्थान के पास आज होने वाले में गुजरात को मात देकर उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। मौजूदा सत्र में भी दोनों टीमों में आक्रामक बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि फैंस को आज एक दमदार मुकाबला देखने को मिलेगा।