इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) को अच्छी खबर मिली और विस्फोटक ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हुई। उन्होंने वापसी से पहले बुधवार को नेट्स जमकर पसीना बहाया। पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जारी किया है। इसमें ऑलराउंडर को बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है। वीडियो में लिविंगस्टोन को देखकर पता चलता है कि वह आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।लियाम लिविंगस्टोन पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट डेब्यू के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद से वह मैदान से दूर थे। वह पंजाब की टीम से काफी देर से जुड़े क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उन्हें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला था। वह गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच से पहले फ्रेंचाइजी से जुड़ गए थे, लेकिन प्लेइंग 11 से बाहर ही रहे और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ भी नहीं खेले। View this post on Instagram Instagram Postलियाम लिविंगस्टोन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में 11.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने टीम के लिए पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैच में 36.42 के औसत 182.08 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए थे। इस दौरान 4 अर्धशतक भी जड़े थे। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 8.96 की इकॉनमी से 6 विकेट भी लिए थे। देखना होगा कि इस सीजन वह कैसा खेल दिखाते हैं।बता दें कि आईपीएल 2023 में पंजाब की टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम पांच में तीन मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। पहले दो मैच जीतने के बाद उसे अगले दो मैचों में हार मिली। 5वें मैच में टीम ने फिर जीत का स्वाद चखा।