इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं। धवन के नेतृत्व में टीम का अभी तक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पंजाब ने टूर्नामेंट में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। मेगा लीग में पीबीकेएस ने अपने अभियान की शुरुआत कोलकाता नाइटराइडर्स के विरुद्ध खेलते हुए की थी, जिसमें उन्हें 7 रनों से जीत मिली थी। वहीं, अपने दूसरे मैच में टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 रनों से करीबी जीत हासिल की थी।पंजाब ने टूर्नामेंट में पहले दो मैच अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेले हैं। हालाँकि, उनमें से एक दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) हाल ही में टीम के साथ जुड़े। आईपीएल में रबाडा लगातार दूसरे सीजन पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे। इस बीच रविवार को फ्रेंचाइजी ने रबाडा का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें वो मैदान पर पुष्पा का सिग्नेचर पोज करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बारिश से बचने के लिए अपना सिर तौलिये से ढका हुआ है।पंजाब किंग्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,फ्लावर नहीं, फायर है केजी (कगिसो रबाडा)आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि मेगा लीग में आज पंजाब अपना तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेल रही है। यह मुकाबला हैदराबाद टीम के घरेलू मैदान राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। हालांकि रबाडा को आज मौका नहीं मिला है।आईपीएल 2022 में कगिसो रबाडा का प्रदर्शन रहा था शानदारदाएं हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पंजाब ने आईपीएल के पिछले सीजन से पहले 9.25 करोड़ में खरीदा था। 15वें सीजन में रबाडा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 13 मैच खेले थे, जिसमें 8.46 के इकॉनमी रेट से 23 बल्लेबाजों का शिकार किया था।