आईपीएल (IPL) 2023 के 26वें मुकाबले में आज (19 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) की टीमें आमने सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, इस मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आईपीएल से बाहर चल रहे है भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) नजर आ रहे हैं। बता दें कि 27 वर्षीय प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हैं। उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया है।राजस्थान टीम को सपोर्ट करने जयपुर पहुंचे प्रसिद्ध कृष्णाराजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान रॉयल्स की जर्सी के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा टीम की जर्सी देते हैं। इसके बाद कृष्णा आगे चलकर देवदत्त पडीक्कल से भी मिलते हैं। फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "देखिए कौन हमें सपोर्ट करने जयपुर आया है।" View this post on Instagram Instagram Postसंजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं। राजस्थान टीम ने अब तक खेले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल कर इस समय पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है। वहीं, आज अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। रॉयल्स टीम इस मैच को अपने नाम कर जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। चार साल के लम्बे अंतराल के बाद राजस्थान जयपुर में कोई मैच खेलते नजर आएगी। वहीं, लखनऊ की टीम पांच मैचों में से तीन में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। केएल राहुल की नेतृत्व वाली टीम राजस्थान के खिलाफ मैच में अपनी चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।