इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में सबसे खराब हालत दिल्ली कैपिटल्स की है। टीम को अभी तक अपने सभी पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। दिल्ली की टीम अब भी इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला जिसमें टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) प्रैक्टिस के दौरान हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की सलाह के बाद एक शानदार शॉट लगाते नजर आ रहे हैं।दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ प्रैक्टिस में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान और टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की सलाह के बाद एक शानदार शॉट लगाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पोंटिंग शॉ के पास आकर उनसे कुछ कहते हैं और फिर अगली ही गेंद पर शॉ एक्स्ट्रा कवर की तरफ एक शानदार शॉट खेलते हैं। Delhi Capitals@DelhiCapitalsPrithvi's shot after Punter's advice #YehHaiNayiDilli #IPL2023108628Prithvi's shot after Punter's advice 😍🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2023 https://t.co/Bo7QUqfMK1बता दें कि पृथ्वी शॉ ने इस सीजन अपने पिछले पांच मुकाबलों में 12, 7, 0, 15 और 0 का स्कोर बनाया है। फैंस को उम्मीद होगी कि यह युवा बल्लेबाज जल्दी से फॉर्म में आये और टीम को जीत की राह पर लेकर आये। गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 23 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। यह टीम की लगातार पांचवी हार थी। इससे पहले दिल्ली की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात टाइंटस, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने हराया था।वहीं, अब दिल्ली कैपिटल्स गुरुवार, 20 अप्रैल को अपने अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम केकेआर के खिलाफ सीजन में अपनी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।