आईपीएल (IPL) 2023 का नौवां मुकाबला आज (6 अप्रैल) कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, इस मैच में केकेआर टीम को सपोर्ट करने बॉलीवुड के बादशाह और टीम के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी स्टेडियम पहुंचे गए हैं। शाहरुख का केकेआर को चीयर करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से साझा किया जा रहा है। शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में शाहरुख स्टेडियम में अपनी टीम के खिलाड़ियों को चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं। चार साल बाद होम ग्राउंड पर अपनी टीम को चीयर करने स्टेडियम पहुंचे किंग खान को देखकर फैंस काफी खुश नजर आए। इस वीडियो में शाहरुख को अपने फैंस को अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में शाहरुख ब्लू चश्मे और हूडी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, इस वीडियो में शाहरुख के साथ मशहुर सिंगर उषा उथुप भी नजर आ रही हैं।Shah Rukh Khan Universe Fan Club@SRKUniverseKing Khan waves to the FANs at the eden gardens #KKRvsRCB #ShahRukhKhan #KKR #AmiKKR768227King Khan waves to the FANs at the eden gardens 💜 #KKRvsRCB #ShahRukhKhan #KKR #AmiKKR https://t.co/GTRj3xY6hBडांस करते नजर आये शाहरुख खानवहीं, एक अन्य वीडियो में शाहरुख खान अपनी फिल्म 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस भी उनके इस डांस का भरपूर आनंद उठाते दिख रहे हैं।Shah Rukh Khan Universe Fan Club@SRKUniverseEden Gardens posing with the happiness of "JHOOME JO PATHAAN " #KKRvsRCB #ShahRukhKhan #KKR #AmiKKR701221Eden Gardens posing with the happiness of "JHOOME JO PATHAAN "💜💥 #KKRvsRCB #ShahRukhKhan #KKR #AmiKKR https://t.co/XrNoRVUYFOबता दें कि शाहरुख खान को आखिरी बार ईडन गार्डन्स में 28 अप्रैल, 2019 को देखा गया था। जिसमें केकेआर की टीम ने मुंबई इंडियंस को 34 रन से हराया था। वहीं इस सीजन श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा कोलकाता टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। केकेआर को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम अपने होम ग्राउंड में आरसीबी को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।