राजस्थान रॉयल्स (RR) ने बीते शनिवार को आईपीएल (IPL) 2023 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराकर जोरदार वापसी की। इससे पहले गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस जीत के बाद राजस्थान के स्टार खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और जेसन होल्डर (Jason Holder) का मस्ती भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी देश के लोकप्रिय कॉमेडी टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बैकग्राउंड म्यूजिक पर मजेदार एक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।"असली मजा सब के साथ आता है"- राजस्थान रॉयल्सराजस्थान फ्रेंचाइजी ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो टीम के स्टार खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर और जेसन होल्डर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ी भारत के पॉपुलर कॉमेडी टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बैकग्राउंड म्यूजिक पर मजेदार एक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "असली मजा सब के साथ आता है।" View this post on Instagram Instagram Postराजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दी थी करारी शिकस्तगौरतलब है कि शनिवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे। जिसके जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। इस तरह राजस्थान ने दिल्ली को 57 रनों से करारी शिकस्त दी। टीम के लिए जोस बटलर ने 79 रन और यशस्वी जायसवाल ने 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने इस मैच में 21 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली थी।