आईपीएल (IPL) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। चेन्नई की टीम अब तक खेले 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर इस समय प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर है। वहीं, टीम में शामिल न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को शुरुआती कुछ मुकाबलों के बाद से प्लेइंग XI में जगह नहीं मिल रही है। सैंटनर ने अब तक खेले तीन मैचों में 6.75 इकॉनमी से 3 विकेट हासिल किए हैं। इस बीच न्यूजीलैंड के दिग्गज कमेंटेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने सैंटनर को न खिलाये जाने का मजाक उड़ाया। साइमन डूल ने मिचेल सैंटनर का उड़ाया मजाकदरअसल, सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा यह वीडियो कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शुरू होने के पहले का है, जब कमेंटेटर साइमन डूल ने सैंटनर से बात की थी। इस बातचीत के दौरान डूल उनसे कहते हैं कि एन्जॉय द नाइट एंड कैरी द ड्रिंक्स वेल। इस पर सैंटनर तुरंत मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं कोशिश करूंगा।Beast@Beast_xx_This hurts me so bad 🥲948158This hurts me so bad 🥲💔 https://t.co/gRC8iN851Nबता दें कि साइमन डूल अक्सर खिलाड़ियों पर अपनी टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन सीएसके फैंस को सैंटनर पर उनकी यह बात अच्छी नहीं लगी। फैंस ने कहा कि डूल को यह नहीं कहना चाहिए था, क्योंकि इससे क्रिकेटर भावनात्मक रूप से दुखी हो सकते हैं। गौरतलब है कि एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में केकेआर को 49 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यह चेन्नई की इस सीजन पांचवी जीत थी। इसी जीत के साथ सीएसके टीम 10 अंको के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं, चेन्नई की टीम अब अपने अगले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। यह मैच गुरुवार, 27 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।