इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का प्रदर्शन भले ही खराब रहा हो लेकिन सोशल मीडिया पर टीम की मालकिन काव्या मारन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनर काइल मेयर्स के आउट होने के बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था। वह खुशी से झूम उठीं। मुकाबले में उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को शुक्रवार को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ की टीम ने 5 विकेट से हराया।केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ एडेन मार्करम की टीम केवल 121 रन ही बना पाई थी। हालांकि, टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन थोड़ा संतोषजनक रहा। लखनऊ को इतने कम स्कोर का लक्ष्य उन्होंने आसानी से हासिल नहीं करने दिया। लखनऊ को पहला झटका फ़ज़लहक़ फारूकी ने 5वें ओवर में दिया। उन्होंने काइल मेयर्स को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया।उनके आउट होते ही सनराइज़र्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन का सेलिब्रेशन देखने लायक था। वह खुशी के मारे चिल्लाते हुए उछल पड़ीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।AjayKumar@AjaythumatiIntha andamaina pilla ni yedipiyakandra plz 🥰 #kavyamaran #SunrisersHyderabad36641Intha andamaina pilla ni yedipiyakandra plz 🥰 #kavyamaran #SunrisersHyderabad https://t.co/7AtPCRs1XIकाव्या अक्सर सनराइजर्स का मैच देखने स्टेडियम आती हैं। इस दौरान टीम को चीयर करते हुए उनका वीडियो और फोटो वायरल होता ही रहता है।मैच की बात करें तो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन ही बना पाई। राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 41 गेंद पर 35 रन बनाए। वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंद पर 31 रन बनाए। अब्दुल समद ने 10 गेंद पर 21 रन जड़े। लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 18 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। लखनऊ ने 122 रन के टारगेट को 16 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंद पर 35 रन बनाए। वहीं क्रुणाल पांड्या ने 23 गेंद पर 34 रन बनाए।