आईपीएल (IPL 2023) का रोमांच जारी है और फैंस इसका पूरा लुत्फ उठाते भी नजर आ रहे हैं। टूर्नामेंट का आज 26वां मुकाबला खेला जाना है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (RR vs LSG) से होगा। राजस्थान के लिए यह मुकाबला बेहद खास है, क्योंकि वह पूरे चार सालों बाद अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेलने उतरेगी।टीम के फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। दोनों ही टीमें मुकाबले के लिए जयपुर पहुंच गई हैं। इस बीच RR ने अपने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो अलग अंदाज में LSG के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) से मुलाकात कर रहे हैं।बुधवार को राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकरिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूजी चहल का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब डी कॉक मैदान पर अपने टीम के सदस्यों और बाकी खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे होते हैं, तभी चहल चुपके से पीछे से जाकर डी कॉक को अनोखे अंदाज में अपनी टांग से छूते हैं। इसके बाद डी कॉक पीछे मुड़कर देखते हैं और हाथ मिलाकर चहल को गले लगा लेते हैं।राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,यूजी भाई जैसा कोई नहीं। View this post on Instagram Instagram PostIPL 2023 में युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन32 वर्षीय युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में सबसे अधिक विकेट हासिल करते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी। मौजूदा सीजन में भी चहल शानदार लय में हैं। अब तक खेले पांच मुकाबलों में चहल 14.27 की औसत से 11 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं और इकॉनमी रेट 7.85 का है। पर्पल कैप की रेस में चहल संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। टूर्नामेंट में आगे भी चहल अपने इस दमदार प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेंगे।