आईपीएल 2023 (IPL) का फाइनल मुकाबला लगातार बारिश की वजह से 28 मई को नहीं हो पाया और अब ये रिजर्व डे यानि 29 मई को खेला जाएगा। फाइनल मैच के रिजर्व-डे में जाने के बाद एक फैन ने धोनी के संन्यास की आशंका जाहिर की है। इस फैन का कहना है कि जब भी धोनी कोई मैच रिजर्व-डे में खेलते हैं तो फिर वो उनका आखिरी मैच होता है। 2019 वर्ल्ड कप के दौरान कुछ ऐसा ही हुआ था।गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमें मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार थीं। फैंस भी पूरी तरह से स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। लगातार बारिश के चलते मैदान पूरा पानी से भर गया और अंत में अंपायर्स ने फैसला किया कि 5-5 ओवर का मैच भी इस स्थिति में नहीं हो पायेगा।फाइनल मैच रिजर्व-डे में जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएंवहीं मैच के रिजर्व-डे में जाने पर फैंस एम एस धोनी के संन्यास की आशंका जाहिर कर रहे हैं। दरअसल 2019 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल भी रिजर्व डे में खेला गया था और उसके बाद धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इस बार उनके आईपीएल से संन्यास की आशंका जाहिर की जा रही है। फाइनल मैच रिजर्व डे में जाने को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।जब एम एस धोनी रिजर्व-डे में मुकाबला खेलते हैं तो फिर ये उनका आखिरी मैच होता है। हमने 2019 में ऐसा देखा था।We19@Legendwe19@IPL When Dhoni plays on reserve days it will be his last! We seen this before (2019)1@IPL When Dhoni plays on reserve days it will be his last! We seen this before (2019)प्लीज इसका जवाब दीजिए। अगर बारिश की वजह से फिजिकल टिकट खराब हो जाए तो फिर कोई दूसरा तरीका भी होना चाहिए।Koteswara Rao@PRVKRao@IPL @IPL Please answerWhat if the physical tickets were damaged due to rain??🤔🤔There must be some other way to validate the tickets..92@IPL @IPL Please answerWhat if the physical tickets were damaged due to rain??🤔🤔There must be some other way to validate the tickets..ये अब तक का बेस्ट डिसीजन था। अंपायर्स और मैनेजमेंट को सलाम है।WTF Cricket@CricketWtf@IPL Best Decision was made 🏽Kudos to the Umpires and Management7@IPL Best Decision was made 👏🏽Kudos to the Umpires and Managementआईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जो कभी खत्म नहीं होता है।Chris@cdjp09@IPL The never ending tournament just never ends2@IPL The never ending tournament just never endsआईपीएल को चेन्नई शिफ्ट कर दीजिए और फिर जादू देखिए।Ganesh G@GanyGaOfcl@IPL Naa..instead shift it to #Chennai and see the magic.. #CSKvsGT #CSK #GT #IPL Match to be held at the same venue tomorrow by 7:30 5@IPL Naa..instead shift it to #Chennai and see the magic.. #CSKvsGT #CSK #GT #IPL Match to be held at the same venue tomorrow by 7:30 😇NS@ne150nsextus@IPL Seeing what happened today, I hope cricket fans would stop blaming the UK weather/rains for India's loss in the semis against New Zealand in the Cricket world cup 2019. One needs to accept the situation and the outcome.31@IPL Seeing what happened today, I hope cricket fans would stop blaming the UK weather/rains for India's loss in the semis against New Zealand in the Cricket world cup 2019. One needs to accept the situation and the outcome.अहमदाबाद में अब कभी मैच ना कराना।Damon Salvatore 🧛🏼@bunchofelectron@IPL DO NOT PICK AHMEDABAD EVER AGAIN!!!!3@IPL DO NOT PICK AHMEDABAD EVER AGAIN!!!!