KKR टीम के साथ नजर आया पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी, आईपीएल 2009 में CSK टीम का थे हिस्सा

West Indies & England Net Sessions
West Indies & England Net Sessions

आईपीएल 2024 (IPL) के लिए सभी टीमें इस वक्त अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (KKR) भी अपने होम ग्राउंड इडेन गार्डेन में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। इसी बीच कोलकाता की टीम के साथ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी नजर आए। उन्होंने केकेआर के प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।

Ad

दरअसल एंड्रयू फ्लिंटॉफ का दिसंबर 2022 में एक भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। बीबीसी के शो टॉप गियर की शूटिंग करते वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थी और इसी वजह से फ्लिंटॉफ को काफी चोट आई थी। इसी वजह से काफी दिन तक उन्हें हॉस्पिटल में रहना पड़ा। हालांकि एक्सीडेंट के 14 महीने के बाद एंड्रयू फ्लिंटॉफ बीबीसी के साथ एक और शूटिंग के लिए भारत आए।

Ad

एंड्रयू फ्लिंटॉफ IPL में CSK के लिए खेल चुके हैं

आईपीएल 2009 के दौरान एंड्रयू फ्लिंटॉफ चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे लेकिन वो मात्र तीन ही मैच खेल पाए थे। इसके बाद वो आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सके।

आपको बता दें कि कोच चंद्रकांत पंडित और मेंटर गौतम गंभीर की अगुवाई में इस वक्त केकेआर की टीम प्रैक्टिस कर रही है। गौतम गंभीर की अगर बात करें तो आईपीएल 2024 से वो केकेआर टीम में वापसी कर रहे हैं। गंभीर की अगुवाई में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का टाइटल जीता था और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

गंभीर ने 2017 में केकेआर के लिए अपना आखिरी सीजन खेला था। इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ गए थे। दिल्ली के लिए एक सीजन खेलने के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वो लखनऊ सुपर जायंट्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे लेकिन इस सीजन से केकेआर में वापसी की है। केकेआर की टीम चाहेगी कि इस सीजन गौतम गंभीर की मेंटरशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर टाइटल अपने नाम किया जाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications