CSK ने IPL 2024 में अपने दूसरे मैच के लिए किया बड़ा बदलाव, गुजरात टाइटंस के पक्ष में रहा टॉस

ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल (PIC: BCCI)
ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल (PIC: BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 26 मार्च को खेले जाने वाले सातवें मुकाबले में पिछले सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना उपविजेता गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) से है। मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस जीतकर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। वह मैच (मुंबई के खिलाफ) शारीरिक और मानसिक रूप से थका देने वाला था। 10 टीमें खेल रही हैं और हर कोई अच्छी तरह से आराम कर रहा है और अच्छी तरह से व्यवस्थित है। यह टीम के चरित्र को दर्शाता है, जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने मुंबई के खिलाफ वापसी की। गिल ने बताया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है।

Ad

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि मुझे लगता है कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करने वाले थे। विकेट वैसा ही है जैसा हमारे पास पहले गेम में था। यह काफी अच्छा लग रहा है। यह 40 ओवरों के दौरान नहीं बदलता है। गायकवाड़ ने टीम में बदलाव की भी जानकारी दी और चेन्नई ने महीश तीक्षणा की जगह मथीशा पथिराना को जगह दी है।

IPL 2024 के आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान। इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, निशांत सिंधु, शेख रशीद, मिचेल सैंटनर

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरज़ई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन। इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन, बीआर शरथ, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पांच मुकाबले हुए हैं, जिसमें गुजरात की टीम ने तीन और चेन्नई की टीम ने दो बार बाजी मारी है। हालाँकि, आईपीएल के लीग स्टेज में सीएसके के सामने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने पहली जीत दर्ज करने की चुनौती होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications