IPL 2024, CSK vs RCB :  पहले मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

s
s

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का धमाकेदार आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच होने वाली जबरदस्त भिड़ंत के साथ होगा। चेन्नई के घरेलू मैदान एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में शाम 6:30 बजे से उद्घाटन समारोह शुरू होगा, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सिंगर भाग ले रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी के बाद दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू होगा, जिसमें चेन्नई (Chennai Super Kings) की अगुवाई ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) करेंगे, तो बेंगलुरु की कमान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) के हाथों में होगी। चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपना पद ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दिया है।

Ad

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल इतिहास में चेन्नई और बेंगलुरु के बीच 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें 20 मैच चेन्नई ने जीते है तो 10 में आरसीबी को विजय प्राप्त हुई है जबकि 1 मुकाबला बिना नतीजे के खत्म हुआ है। एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अभी तक 8 मुकाबले खेले गए हैं और चेन्नई ने अपना दबदबा इस मैदान पर भी कायम रखा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को इस मैदान पर 8 में से 7 मैच में पटखनी दी है।

संभावित एकादश

CSK

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविन्द्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान।

RCB

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन।

पिच और मौसम की जानकारी

चेन्नई की पिच धीमी रहती है और स्पिन के लिए मददगार साबित होती है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी का फैसला बेहतर रहेगा और बोर्ड पर 170 के आसपास का स्कोर चुनौतीपूर्ण माना जा सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:30 बजे होगा। मुकाबला रात 8 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications