IPL 2024: CSK vs RCB मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिये चेन्नई की पिच स्पिनरों के लिए होगी मददगार या तेज गेंदबाज ढायेंगे कहर

एमए चिदंबरम स्टेडियम (Photo Courtesy: IPL)
एमए चिदंबरम स्टेडियम (Photo Courtesy: IPL)

IPL 2024 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच धमाकेदार मुकाबले से 22 मार्च को होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर सभी फैंस में काफी उत्साह है। मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया के साथ-साथ बाहर भी चर्चा जारी है। हालाँकि, आप सभी के मन में चेन्नई के मौसम और पिच को लेकर भी सवाल उठ रहे होंगे, जिसका जवाब हम आपको आगे देंगे।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार नए कप्तान के नेतृत्व में नजर आएगी। सीएसके के सफलतम कप्तान एमएस धोनी बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे और उनकी जगह टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। गायकवाड़ को आईपीएल में कप्तानी का अनुभव नहीं है लेकिन उन्होंने अपनी घरेलू टीम और एशियन गेम्स 2023 में भारत का नेतृत्व किया था। ऐसे में उन्हें अंदाजा होगा कि लीडरशिप की जिम्मेदारी किस तरह निभानी है। वहीं, उनके मार्गदर्शन के लिए खुद धोनी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जैसे अनुभवी नाम भी मौजूद रहेंगे।

दूसरी तरफ, बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी को बरकरार रखा है लेकिन उसने अपने नाम से 'बैंगलोर' शब्द को हटाकर 'बेंगलुरु, जोड़ लिया है। इस तरह अब यह टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के नाम से जानी जाएगी। आरसीबी के पास पहले से ही कई बड़े नाम मौजूद थे लेकिन उन्होंने कैश ट्रेड के जरिये ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को शामिल कर अपनी टीम को और मजबूत किया है।

कैसा है चेन्नई के मौसम का हाल

मौसम की स्थिति पूरे दिन गर्म और उमस भरी रहेगी, अधिकतम तापमान 32 डिग्री के साथ साफ धूप रहेगी। शाम को तापमान 26 के आसपास रहेगा और Weather.com के अनुसार आसमान साफ रहेगा। आर्द्रता 80 प्रतिशत के आसपास रहेगी जिसका मतलब है कि खिलाड़ियों को काफी पसीना आने की उम्मीद है। बारिश की भी संभावना न के बराबर है।

चेपॉक स्टेडियम की पिच का हाल

एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है लेकिन पिछले कुछ समय से तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में काफी मदद मिली है। हालाँकि, यहाँ पर दूसरी पारी में पिच धीमी हो जाती है और स्पिनर हावी हो जाते हैं। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला बेहतर कहा जा सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications