IPL 2024: डेविड वॉर्नर का T20 क्रिकेट में बल्ले से धमाका जारी, CSK के खिलाफ जोरदार पारी से खास मामले में की क्रिस गेल की बराबरी

डेविड वॉर्नर (Photo Courtesy: IPL)
डेविड वॉर्नर (Photo Courtesy: IPL)

IPL 2024 का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे ओपनिंग बल्लेबाजों ने 93 रनों की जबरदस्त शुरुआत दिलाकर सही साबित किया। अनुभवी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 35 गेंदों में 52 रन बनाकर T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (Chris Gayle) की बराबरी की।

Ad

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2024 के शुरुआत दो मैचों में काफी अच्छी लय दिखाई थी लेकिन उनके बल्ले से अर्धशतक नहीं आया था और उन्होंने इस कमी को ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने पूरा किया। वॉर्नर ने अपनी पारी की शुरुआत से ही धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में ला दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने नौवें ओवर में 32 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी पारी का अंत मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने किया, जिनकी गेंद पर मथीशा पथिराना ने शॉर्ट थर्ड मैन पर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका।

क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने अपनी बेहतरीन पारी से क्रिस गेल के जबरदस्त रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिनके नाम T20 में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक के स्कोर दर्ज हैं। गेल ने 463 मैचों में 110 बार 50+ का स्कोर बनाया है। इस दौरान 22 शतक और 88 अर्धशतक उनके बल्ले से आये। वहीं, वॉर्नर ने 373वें मैच में 110वां 50+ का स्कोर बनाया। उनके बल्ले से अभी तक आठ शतक और 102 अर्धशतक आये हैं। ऐसे में इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पास आगामी मैचों में गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications