Delhi Capitals vs Rajasthan Royals: IPL 2024 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221/8 का स्कोर खड़ा किया है।संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली की ओर से जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल की सलामी जोड़ी ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई।मैकगर्क ने महज 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जमाये और 50 रन बनाकर आउट हुए।60 रन पर मैकगर्क का विकेट गिरने के बाद, पोरेल ने जिम्मेदारी संभाली और अपनी आक्रामक पारी जारी रखी। उन्होंने 36 गेंदों में 65 रन बनाये। आखिरी में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। इस तरह ऋषभ पंत की टीम 200 से ऊपर का टारगेट खड़ा कर पाने में सफल हो पाई।राजस्थान रॉयल्स की ओर से अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंदन अश्विन ने उम्दा गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किये। वहीं, आवेश खान की जमकर धुनाई हुई। उन्होंने 2 ओवर में 42 रन लुटाये।फैंस दिल्ली और राजस्थान रॉयल्स के बीच हो रहे इस हाई स्कोरिंग मुकाबले को काफी ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं। उनकी प्रतिक्रियाएं मीम्स के रूप में सोशल मीडिया पर सामने आईं।DC vs RR मुकाबले की पहली पारी के बाद आये मीम्स के सैलाब पर एक नजर:(अश्विन को पता है कि यह अभी भी वर्ल्ड कप का वर्ष है और युज़ी चहल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और वर्ल्ड कप के स्क्वाड में फेरबदल करने की अंतिम टीम की तारीख 25 मई है।) View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब हो कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बरकार है। ऋषभ पंत की टीम ने अब तक खेले 11 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है और अंक तालिका में छठे पायदान पर काबिज है। एक और बड़ी जीत डीसी को अंक तालिका में टॉप 4 में पहुंचा सकती है।दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वे अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। आरआर ने प्लेऑफ में अपना स्थान लगभग पक्का कर लिया है।