IPL Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 का कारवां आगे बढ़ने के साथ ही प्लेऑफ के लिए जंग भी तेज होती जा रही है। अभी तक राजस्थान रॉयल्स के अलावा बाकी टीमों की प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित नहीं हुई है। राजस्थान की टीम 16 अंकों के साथ लगभग प्लेऑफ में जा चुकी है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी पिछले कुछ मैचों में लगातार जीत के बाद अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई है। हम आपको बताते हैं कि आईपीएल प्लेऑफ का पूरा समीकरण इस वक्त क्या है।प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थितिआईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स की टीम 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है। कोई दूसरी टीम उनके आस-पास भी नहीं है और उनका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है। केकेआर की टीम दूसरे, सनराइजर्स तीसरे और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम चौथे नंबर पर है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार मैचों में जीत हासिल करके पांचवें नंबर पर अपनी जगह बना ली है और सीएसके छठे पायदान पर चली गई है। ये रहा पूरा प्वॉइंट्स टेबलदिल्ली कैपिटल्स की लंबी छलांगदिल्ली कैपिटल्स ने पिछले पांच में से 4 मैच लगातार जीते हैं और इसी वजह से अब उनकी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत हो गई है। अगर टीम अपने बचे हुए 4 मैचों में से तीन मैच भी अच्छे अंतर से जीत लेती है तो फिर उनके प्लेऑफ में जाने की संभावना बढ़ जाएगी।मुंबई इंडियंस हो सकती है बाहरमुंबई की टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। इसी वजह से मुंबई की टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर चली गई है। अभी टीम के 9 मैचों में 6 अंक हैं। अगर मुंबई को प्लेऑफ में जाना है तो अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे और तभी उनके चांस बन सकते हैं। ऐसे में मुंबई के ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस भी रेस में हैं मौजूदअभी तक पंजाब और गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई हैं। ये टीमें अगर अपने बचे हुए मैच जीत लें तो 16 प्वॉइंट के साथ इनके चांस बन सकते हैं। गुजरात अगर एक मैच और भी हार जाए तब भी उनके पास चांस रहेगा।