इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत होने से पहले फैंस के बीच इसकी उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है। फैंस अब जल्द से जल्द इसकी शुरुआत होते देखना चाहते हैं। आगामी आईपीएल के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपने खास बॉन्ड पर बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है।स्टार स्पार्ट्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फाफ डू प्लेसी ने विराट कोहली को लेकर बात करते हुए कहा, ‘हम जिम में एक साथ काफी समय बिताते हैं। हम दोनों को खाने से प्यार है। हम दोनों वास्तव में अपने फैशन में रहते हैं। इसे लेकर हम दोनों के बीच काफी बातचीत होती है और हम इसमें काफी समय बिताते हैं। हम जिस तरह के कपड़े पहनते हैं और स्टाइल करते हैं, अपने कपड़ों की तस्वीर एक-दूसरे को भेजते हैं। वहीं जब बात घड़ियों की आती है तो उनका मुझ पर भयानक प्रभाव है। उन्हें घड़ियों का काफी शौक है।’ View this post on Instagram Instagram Postआरसीबी के कप्तान ने कोहली के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात करते हुए आगे कहा, ‘एक-दूसरे के परिवार को लेकर भी हमारी बातचीत होती है। मेरी दो बेटियां हैं। वह भी दूसरी बार पिता बन चुके हैं। हमारी पत्नियां और बच्चे लगभग समान उम्र के हैं, वह सभी सामने से एक-दूसरे से काफी जुड़े रहते हैं।’ फाफ डू प्लेसी की बातों से साफ है कि वह विराट कोहली के साथ वह मैदान के अंदर ही नहीं मैदान के बाहर भी रहना पसंद करते हैं। दोनों की पसंद भी एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती है। अब फैंस यही चाहेंगे कि यह दोनों दिग्गज बल्लेबाज मैदान के अंदर आगामी आईपीएल सीजन में बल्ले से धमाका करें और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को आईपीएल का पहला खिताब दिलवाएं।