GT vs CSK: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ जबरदस्त रिकॉर्ड, अहमदाबाद में 1000 T20 रन बनाकर हासिल किया खास मुकाम 

शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रचा इतिहास (Photo: BCCI)
शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रचा इतिहास (Photo: BCCI)

Fastest 1000 T20 runs at a single venue: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का 59वां मैच खेला गया, जिसमें गुजरात की टीम ने 35 रन से जीत दर्ज की और खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाये रखा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक बनाया और इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। गिल अब एक मैदान पर सबसे कम पारियों में 1000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया।

Ad

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल ने पूरे किये 1000 टी20 रन

शुभमन गिल ने अहमदाबाद के इस नए स्टेडियम में साल 2021 में पहला टी20 मुकाबला खेला था और तब से अब तक 19 पारियां खेली हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 71.93 की औसत और 163.23 के स्ट्राइक रेट से 1079 रन आये हैं। उन्होंने चार शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं। इस तरह वह एक वेन्यू पर सबसे तेज 1000 रन के आंकड़े को हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इससे पहले एक वेन्यू पर पारियों के लिहाज से सबसे तेज 1000 टी20 रन बनाने का कारनामा पांच बल्लेबाजों ने किया था, जिसमें क्रिस गेल (बेंगलुरु), डेविड वॉर्नर (हैदराबाद), आरोन फिंच (ओवल), बाबर आज़म (रावलपिंडी) और मोहम्मद रिज़वान (कराची) का नाम शामिल है। इन सभी ने एक वेन्यू पर टी20 फॉर्मेट में हजार रन पूरे करने के लिए 22-22 पारियों का सहारा लिया था।

Ad

गुजरात टाइटंस ने दर्ज की बेहद अहम जीत

मुकाबले की बात की जाए तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 231/3 का स्कोर बनाया, जिसमें गिल के अलावा साई सुदर्शन का शतक भी शामिल रहा। जवाबी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे ओवर खेलकर 196/8 का स्कोर बनाया और मुकाबला हार गई।

इस तरह आईपीएल के 17वें सीजन में प्लेऑफ की रेस काफी रोचक हो गई है और गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खुद को अभी भी टॉप 4 के लिए जीवित रखा है। अगर गुजरात की टीम को सीएसके के खिलाफ हार मिलती तो उसकी अगले चरण में जाने की सभी उम्मीदें खत्म हो जाती। हालाँकि, अभी भी उसकी राह आसान नहीं हुई है और उसे अपने अगले दो मुकाबलों में बड़ी जीत दर्ज करते हुए, दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications