GT vs CSK: शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दोहराया वॉर्नर-बेयरस्टो का जबरदस्त कारनामा, शतक लगाकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जड़ा शानदार शतक (Photo Courtesy: X)
शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जड़ा शानदार शतक (Photo Courtesy: X)

Both openers scoring century in same IPL innings: गुजरात टाइटंस (GT) आज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी है। मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए। गुजरात के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार शतक बनाये और लीग में एक जबरदस्त कारनामे को दोहराया, जो अब तक सिर्फ एक ही बार हुआ था।

Ad

एक आईपीएल पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों द्वारा शतक का कारनामा दूसरी बार हुआ

दरअसल, आईपीएल इतिहास में यह दूसरी बार है जब किसी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतक लगाया हो। आज शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने यह कारनामा किया। गिल ने सीएसके के खिलाफ 55 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। गिल के अलावा उनके साथी सुदर्शन ने 51 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 210 रन की साझेदारी निभाई।

Ad

शुभमन गिल और साई सुदर्शन से पहले आईपीएल की एक पारी में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने शतक बनाने का कारनामा किया था। हैदराबाद की ओर से यह कारनामा आईपीएल 2019 में किया गया था। जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बल्ले से धमाका करते हुए शानदार शतक लगाए थे।

आरसीबी के खिलाफ इस मैच में जॉनी बेयरस्टो ने 56 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए थे। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। दोनों बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 231/2 का स्कोर बनाया था। जवाब में आरसीबी की टीम सिर्फ 113 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई थी और मुकाबला 118 रन से हार गई थी।

एक आईपीएल पारी में दो बल्लेबाजों द्वारा तीसरी बार शतक देखने को मिले

आईपीएल में यह तीसरा मौका रहा, जब एक टीम के दो बल्लेबाजों ने पारी में शतक बनाये हों। सबसे पहले यह कारनामा आरसीबी के दिग्गज विराट कोहली और एबी डीविलियर्स ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ किया था। वहीं, सनराइज़र्स हैदराबाद के ओपनर्स ने 2019 में यह कारनामा किया था और अब शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने ऐसा किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications