IPL 2024: शुभमन गिल के जबरदस्त छक्के से टूटा चेन्नई सुपर किंग्स के नन्हें फैन का दिल, रोते हुए आया नजर

शुभमन गिल के शॉट देख रोया नन्हा फैन (Photo Courtesy: X)
शुभमन गिल के शॉट देख रोया नन्हा फैन (Photo Courtesy: X)

Shubman Gill makes CSK fan cry: इंडियन प्रीमियर लीग के 59वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है। मुकाबले में गुजरात की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उनके बल्लेबाजों द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। गुजरात के सलामी बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाजी की एवं शतक बनाये। दोनों ने चेन्नई सुपर किंग्स के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली।

Ad

हालाँकि, इस दौरान मुकाबले में एक खास नजारा भी देखने को मिला। दरअसल, शुभमन गिल की तूफानी बल्लेबाजी और उनके एक बेहतरीन छक्के को देखकर मैदान में मैच देखने आया चेन्नई सुपर किंग्स का एक नन्हा फैन रोता नजर आया।

शुभमन गिल का शॉट देख रोया सीएसके का फैन

मैच के 14वें ओवर में शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज डैरिल मिचेल की पांचवीं गेंद पर कवर के ऊपर से शानदार छक्का लगाया। गिल के इस शॉट को देख चेन्नई सुपर किंग्स का नन्हा फैन काफी उदास नजर आया और वह रोने लगा। इस फैन के रोने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Ad

गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी निभाई। जीटी के लिए साई सुदर्शन ने 51 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से शानदार 103 रन की पारी खेली। दूसरी ओर शुभमन गिल ने भी बल्ले से धमाका किया। गिल ने 55 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने लिया। इन दोनों ने आउट होने से पहले मैदान के हर तरफ खुलकर शॉट खेले। दोनों की बल्लेबाजी से स्टेडियम में मौजूद गुजरात टाइटंस का हर फैन झूमता नजर आया।

बता दें कि गुजरात की टीम ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन की पारियों की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए हैं। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात के लिए आज के मुकाबले में जीत काफी जरूरी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications