Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders, 63rd Match toss delay: आईपीएल 2024 में आज सीजन का 63वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। हालाँकि, इस मुकाबले से पहले हल्की बारिश हुई और ख़राब मौसम के कारण टॉस में देरी हुई है। टॉस का समय शाम 7 बजे था लेकिन अभी तक नहीं हुआ है। पिच को कवर्स से ढका गया है। वहीं, आसपास के क्षेत्र को भी कवर किया गया था लेकिन फिर वहां से कवर्स को हटा दिया गया लेकिन पिच को अभी भी ढक कर रखा है। टॉस कब होगा, इसको लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक 12 मैचों में 9 जीत हासिल की है और उनका टॉप 2 में रहना पक्का है, वहीं गुजरात टाइटंस ने अभी तक 12 मैचों में 5 जीत हासिल की है और उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव है। हालाँकि इस मैच में जीत के साथ मेजबान टीम अपनी टॉप 4 की बची हुई उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।अगर किसी कारण से मैच रद्द होता है तो केकेआर को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन गुजरात की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। उसकी प्लेऑफ की हल्की उम्मीदें बरकरार हैं लेकिन उसके लिए हर मैच में जीत जरूरी है। ऐसे में गुजरात का खेमा और उनके फैंस चाहेंगे कि मुकाबला रद्द ना हो और उनकी टीम जीत हासिल करे।आईपीएल 2024 के 63वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाडगुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथकोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा, फिल साल्ट