IPL 2024 में कल किसका मैच है?

शिखर धवन और हार्दिक पांड्या (Photo Courtesy: X)
शिखर धवन और हार्दिक पांड्या (Photo Courtesy: X)

PBKS vs MI: आईपीएल 2024 में 18 अप्रैल को मौजूदा सीजन का 33वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (Punjab Kings vs Mumbai Indians) के बीच मुल्लांपुर में शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। दोनों ही टीमों को जीत की तलाश है और एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। पंजाब और मुंबई की टीम ने 6-6 मुकाबले अभी तक खेले हैं और खाते में सिर्फ दो-दो जीत हैं। अंक तालिका में पंजाब किंग्स आठवें और मुंबई इंडियंस नौवें स्थान पर है।

Ad

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में जीत के साथ आगाज किया था लेकिन उसे फिर अपने दो मुकाबलों में लगातार हार मिली। टीम ने चौथे मैच में जीत दर्ज की लेकिन फिर लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पंजाब के मुकाबले काफी करीब रहे हैं लेकिन अंतिम मौकों पर टीम नतीजों को अपने पक्ष में नहीं कर पाई। बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर का ख़राब प्रदर्शन एक चिंता का सबब है लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जबरदस्त योगदान देते हुए अच्छा किया है। गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है और मुंबई इंडियंस के सामने इसमें सुधार की उम्मीद होगी।

वहीँ, मुंबई इंडियंस ने अपने शुरूआती तीन मुकाबले हारने के बाद, लगातार दो जीत से अच्छे प्रदर्शन के संकेत दिए थे लेकिन टीम को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। कप्तान हार्दिक पांड्या का फॉर्म काफी चिंताजनक है। वह बल्लेबाजी में तेजी से रन नहीं बना पा रहे और गेंदबाजी में भी काफी मार पड़ रही है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पारी का अंतिम ओवर हार्दिक ने किया था, जो काफी महंगा और निर्णायक साबित हुआ था।

बता दें कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अभी तक 31 मैच खेले गये हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस 16-15 से आगे है। आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के बीच खेले गये दो मैचों में दोनों टीम ने 1-1 जीत दर्ज की थी।

आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, वी कविराप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, नेहाल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, हार्विक देसाई, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका, ल्यूक वुड

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications