KKR vs DC: फिल साल्ट ने तोड़ा सुनील नरेन का जबरदस्त रिकॉर्ड, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में मचाया हाहाकार

सुनील नरेन और फिल साल्ट ने बल्ले से शानदार फॉर्म दिखाई है (Photo: BCCI)
सुनील नरेन और फिल साल्ट ने बल्ले से शानदार फॉर्म दिखाई है (Photo: BCCI)

Phil Salt: आईपीएल 2024 का 47वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसी ने केकेआर को 154 का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में केकेआर की शुरुआत धमाकेदार रही और इसका श्रेय ओपनर फिल साल्ट को जाता है। साल्ट ने ताबड़तोड़ अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया और आईपीएल में पावरप्ले के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

Ad

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा और एकसमय टीम का स्कोर 99/6 था। हालाँकि, यहाँ से कुलदीप यादव ने 35 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी मदद से टीम का स्कोर 153/9 तक पहुँचाया। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत जबरदस्त रही और फिल साल्ट ने सुनील नरेन के साथ मिलकर 79 रन जोड़े। इस दौरान साल्ट ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पावरप्ले में 28 गेंदों के सामना किया और 60 रन बनाये, जो केकेआर के किसी भी बल्लेबाज द्वारा शुरूआती छह ओवर में सर्वाधिक हैं।

सुनील नरेन का टूटा रिकॉर्ड

इस तरह फिल साल्ट ने सुनील नरेन का रिकॉर्ड तोड़ा। नरेन के नाम पावरप्ले में सर्वाधिक 54 रन दर्ज थे, जो उन्होंने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान बनाये थे। नरेन ने उस मैच में 17 गेंदों का सामना किया था।

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर एक बार फिर से सुनील नरेन का ही नाम आता है। नरेन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 में जब पहली बार खेला था, तब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उस मुकाबले में नरेन ने 39 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली थी, जिसमें से 52 रन पावरप्ले में ही आये थे। वहीं, चौथे स्थान पर ब्रेंडन मैकलम का नाम है, जिन्होंने 2009 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पावरप्ले में 51 रन बनाये थे।

पावरप्ले में केकेआर के बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन

60 - फिल साल्ट बनाम डीसी, कोलकाता, आज*

54 - सुनील नरेन बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2017

52 - सुनील नरेन बनाम डीसी, विजाग, 2024

51 - ब्रेंडन मैकलम बनाम सीएसके, सेंचुरियन, 2009

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications