IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की हार को लेकर बल्लेबाजों पर बरसे कप्तान ऋषभ पंत, बताया क्या हो सकता था अच्छा स्कोर

ऋषभ पंत ने ख़राब बल्लेबाजी को दोषी ठहराया (Photo Credit: BCCI)
ऋषभ पंत ने ख़राब बल्लेबाजी को दोषी ठहराया (Photo Credit: BCCI)

Rishabh Pant blames batters for loss: आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी हार झेलनी पड़ी। मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, जो हार की एक अहम वजह भी रहा। अपनी टीम की करारी हार को लेकर कप्तान ऋषभ पंत ने निराशा जताई, साथ ही ख़राब बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर भड़ास भी निकाली।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो शुरुआत से ही गलत साबित होता नजर आया। दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ 13 और जेक फ्रेजर-मैकगर्क 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद विकेटों का सिलसिला जारी रहा। ऋषभ पंत ने 27 रनों का योगदान दिया। एकसमय 150 का स्कोर भी संभव नहीं लग रहा था लेकिन नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने आये कुलदीप यादव ने सूझबूझ से पारी को संभाला और 26 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाकर स्कोर को 153 तक पहुँचाने में अहम भूमिका अदा की। उनकी पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। हालाँकि, लक्ष्य अधिक ना होने के कारण कोलकता की टीम को कोई भी परेशानी नहीं और उन्होंने 17वें ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली।

Ad

हमने एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में अच्छा नहीं किया - ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने हार के बाद, पहले बल्लेबाजी के फैसले का बचाव किया लेकिन यह भी स्वीकार किया कि उनकी टीम की बल्लेबाजी एक इकाई के रूप में अच्छा नहीं कर पाई, साथ ही बताया कि आदर्श स्कोर क्या हो सकता था। पंत ने कहा,

"पहले बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प था। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, चीजें जिस तरह से चल रही थीं, उसके हिसाब से 150 का स्कोर कम था। लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखते हैं, हर दिन आपका दिन नहीं होता। एक टीम के रूप में हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे थे वह अच्छा था (पिछले 5 मैचों में से 4 में जीत), लेकिन टी20 में इस तरह के गेम आते हैं। मुझे लगता है कि 180-210 के आसपास कुछ भी अच्छा स्कोर होता, हमने अपने गेंदबाजों को बचाव के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए।"

दिल्ली कैपिटल्स के अब 11 मैचों में 6 हार के बाद 10 अंक हैं और वह छठे स्थान पर है। टीम को अब अपना अगला मैच 7 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications