केएल राहुल ने बताई IPL में RCB का कॉन्ट्रैक्ट मिलने की मजेदार कहानी, विराट कोहली से हुई बातचीत का किया खुलासा

केएल राहुल की पहली आईपीएल टीम आरसीबी थी
केएल राहुल की पहली आईपीएल टीम आरसीबी थी

KL Rahul on getting contract form RCB: आईपीएल 2024 में भले ही केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हों लेकिन उनके दिल में अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक खास जगह है। मौजूदा सीजन के बीच खुद राहुल ने इस बात का खुलासा किया है। राहुल कर्नाटक के रहने वाले हैं और इस लिहाज से आरसीबी उनकी होम टीम है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हाल ही में यह खुलासा करते हुए बताया कि कैसे विराट कोहली ने उनके सामने आरसीबी के कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश की थी।

Ad

केएल राहुल ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर अपनी पहली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट मिलने की कहानी बताई। उन्होंने कहा, ‘विराट आईटीसी गार्डेनिया में थे। कोहली के साथ कोच रे जेनिंग्स और टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ भी मौजूद थे। विराट ने केवल इतना कहा कि क्या आप इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करना चाहेंगे और आरसीबी के लिए खेलना चाहेंगे। मेरा उस वक्त रिएक्शन कुछ ऐसा था कि क्या आप मजाक कर रहे हैं। यह हमेशा से मेरा सपना था और फिर विराट कोहली ने कहा मैं सिर्फ मजाक कर रहा हूं। यह कोई विकल्प नहीं है, कॉन्ट्रैक्ट को साइन करो। मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और विराट ने कहा कि यह एक शानदार सफर होगा। अगले कुछ महीने आपके लिए काफी आनंद वाले होने वाले हैं।’

केएल राहुल ने इसके अलावा आरसीबी के साथ अपने सफर को लेकर बात करते हुए कहा, ‘उन दो महीनों में मैंने आरसीबी में रहते हुए जो चीजें सीखीं, उसके लिए मुझे रणजी ट्रॉफी के 7-8 सीजन खेलने पड़ते। मुझे काफी ज्ञान और अनुभव मिला एवं सबकुछ तेजी से आगे बढ़ा।’

Ad

राहुल ने आगे कहा, ‘मैं भी आरसीबी के लिए खेलना जारी रखना पसंद करता। मैंने वहीं से शुरुआत की थी और वहीं समाप्त करना पसंद करता। यही बात मेरे दिमाग में थी लेकिन आईपीएल की खूबसूरती है कि आपको अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ अलग-अलग टीमों में जाने का मौका मिलता है।’

आपको बता दें कि केएल राहुल ने आरसीबी से रिलीज किये जाने के बाद, पंजाब किंग्स के लिए कुछ सीजन खेले और फिर आईपीएल 2022 से लखनऊ की फ्रेंचाइजी की कमान संभाल रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications