IPL 2024 : Qualifier 1 से एलिमिनेटर तक का शेड्यूल साफ, जानें प्लेऑफ के मैचों की तारीख, समय, वेन्यू सबकुछ

प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 21 मई से होगी (photo: BCCI)
प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत 21 मई से होगी (photo: BCCI)

IPL Playoffs Full Schedule: आईपीएल 2024 का 70वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था, बारिश की भेंट चढ़ गया। इस तरह दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। इसी के साथ लीग चरण का भी समापन हो गया और अब फैंस को प्लेऑफ मुकाबलों के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है।

Ad

आईपीएल के लीग चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन सबसे बढ़िया रहा। केकेआर ने 14 में से 9 मैचों में जीत हासिल की, जबकि दो मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला। इस तरह केकेआर 20 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर रही। वहीं, दूसरे नंबर पर 17 अंक के साथ सनराइजर्स हैदराबाद है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा क्वालीफ़ायर 1

राजस्थान रॉयल्स के भी 17 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट हैदराबाद से बेहतर नहीं है। इसी वजह से क्वालीफ़ायर 1 में केकेआर का सामना एसआरएच के साथ होगा। क्वालीफ़ायर 1 मुकाबला 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल का टिकट हासिल करेगी, जबकि हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए एक और मौका मिलेगा। उसे क्वालीफ़ायर 2 खेलना होगा।

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा एलिमिनेटर

एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होगी। लीग स्टेज के खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही और आरसीबी चौथे स्थान पर रही। दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर 22 मई को अहमदाबाद में ही खेला जायेगा।

राजस्थान और बेंगलुरु में से जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी, वो ट्रॉफी जीतने की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, विजेता टीम को क्वालीफ़ायर 2 में क्वालीफ़ायर 1 में हारने वाली टीम से भिड़ना होगा। क्वालीफ़ायर 2 मुकाबला 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा। वहीं, इसके बाद क्वालीफ़ायर जीतने वाली टीमों के बीच 26 मई को चेन्नई में ही फाइनल खेला जायेगा।

IPL 2024 के प्लेऑफ के मैचों की तारीख, समय, वेन्यू

1. क्वालीफ़ायर 1 मैच , 21 मई 2024, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से) नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

2. एलिमिनेटर मैच, 22 मई 2024, राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से) नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

3. क्वालीफ़ायर 2 मैच, 24 मई 2024, क्वालीफ़ायर 1 में हारने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम, (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से) एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

4. फाइनल मैच, 26 मई 2024, क्वालीफ़ायर 1 विजेता बनाम क्वालीफ़ायर 2 विजेता (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से) एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications