IPL 2024: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के लिए बजी खतरे की घंटी, लखनऊ की टीम में प्रमुख तेज गेंदबाज की वापसी का हुआ ऐलान

मयंक यादव ने काफी प्रभावित किया है (Photo Courtesy: BCCI)
मयंक यादव ने काफी प्रभावित किया है (Photo Courtesy: BCCI)

Mayank Yadav set to return against Mumbai Indians: आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से होना है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है, जो एलएसजी टीम का होम ग्राउंड भी है। इस मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने एक अहम खबर साझा की और बताया कि एमआई के खिलाफ तेज गेंदबाज मयंक यादव वापसी करेंगे, जो पिछले कुछ समय से फिटनेस के कारण बाहर चल रहे थे।

Ad

लीग के 17वें सीजन से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले मयंक यादव ने अपनी गति से जमकर चर्चा बटोरी थी। उन्होंने मौजूदा सीजन की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है। हालाँकि, 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मयंक सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी के बाद बाहर चले गए थे और तब से वह एक्शन में नहीं नजर आये और उनकी फिटनेस पर सवाल बना रहा। हालाँकि, अब मोर्ने मोर्केल ने साफ़ कर दिया है कि दाएं हाथ का तेज गेंदबाज फिट हो चुका है और मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे।

प्री मैच कॉन्फ्रेंस में मोर्ने मोर्केल ने कहा,

मयंक यादव फिट हैं। उन्होंने अपने सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं। हम उन्हें टीम में और कल संभावित अंतिम 12 में वापस पाकर उत्साहित हैं।

Ad

आईपीएल 2024 में मयंक यादव के प्रदर्शन पर एक नजर

मयंक यादव ने मौजूदा सीजन में अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं और 9 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 9 और इकॉनमी रेट 6 का रहा है। उन्होंने अपने पहले दो आईपीएल मैचों में लगातार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता था। ऐसे में उनकी वापसी से लखनऊ की गेंदबाजी काफी बेहतर होगी, जिसे पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी हार मिली थी।

केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को प्लेऑफ की रेस में खुद को दावेदारी में मजबूती से बनाये रखने के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत काफी जरूरी है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 9 मुकाबले खेले हैं और 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications