IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की पहले बल्लेबाजी, लखनऊ सुपर जायंट्स में प्रमुख तेज गेंदबाज की हुई वापसी

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम आमने-सामने होगी
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम आमने-सामने होगी

Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders, 54th Match Toss: आईपीएल 2024 का 54वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है, जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है। लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मैं विकेट को पढ़ने में सर्वश्रेष्ठ नहीं हूँ, हम सिर्फ पीछा करना पसंद करते हैं। अच्छी बात यह है कि हम परिस्थितियों के हिसाब से काफी अच्छी तरह से और जल्दी से सामंजस्य बिठाने में सफल रहे हैं, कुछ शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन भी हुए हैं। स्ट्राइक रेट के बारे में काफी बातें हो रही हैं और पिछले कुछ वर्षों में टी20 क्रिकेट में काफी बदलाव आया है। लखनऊ की टीम में चोटिल मयंक यादव की जगह यश ठाकुर की वापसी हुई है।

Ad

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करते। पिछले मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उस स्कोर का बचाव करने से हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। टीम में काफी आत्मविश्वास है। हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं इसलिए हम एक ही टीम के साथ जा रहे हैं और अगर हम उसके आधार पर विकेट पर कुछ होते हुए देखते हैं तो हम दूसरी पारी में फैसला करेंगे और यह भी तय करेंगे कि किन गेंदबाजों के साथ गेंदबाजी करनी है।

आईपीएल 2024 के 54वें मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, एश्टन टर्नर, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच 14 अप्रैल को मुकाबला खेला गया था, जिसमें केकेआर ने एकतरफा मुकाबले में एलएसजी को 8 विकेट से हराया था। इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम पिछले मैच की हार का बदला लेने उतरेगी। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रयास अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications