IPL 2024 में कल किसका मैच है?

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन

IPL 2024 में 4 अप्रैल यानी कल सीजन का 17वां मुकाबला खेला जाना है, जिसमें गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) की टक्कर होनी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। अंक तालिका में गुजरात की टीम 4 अंक के साथ पांचवें और पंजाब की टीम 2 अंक के साथ आठवें स्थान पर है।

Ad

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस को हराया था लेकिन अगले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार झेली थी। वहीं, अपने तीसरे मुकाबले में टीम ने सनराइज़र्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को हराया, जिसमें गेंदबाजों का जबरदस्त प्रदर्शन रहा था। गुजरात टाइटंस को बल्लेबाजी में शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा और विजय शंकर जैसे बल्लेबाजों से रनों की उम्मीद होगी, जो अभी तक खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

शिखर धवन के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स ने सीजन का आगाज जीत के साथ किया था लेकिन इसके बाद उसे अपने अगले दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। बल्लेबाजी में टीम को आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाने की जरूरत है। पिछले दो मुकाबलों में टीम ने डेथ ओवरों में ज्यादा रन नहीं बनाये, जो हार का कारण भी बने।

IPL 2024 के 17वें मुकाबलों के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई, मानव सुथार, संदीप वारियर, बीआर शरथ

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, वी कविराप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, राइली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications