IPL 2024 में कल किसका मैच है?

सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स
सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2024 में 5 अप्रैल को सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला हैदराबाद टीम के होम ग्राउंड राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा।

Ad

सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपने अभियान की शुरुआत 17वें सीजन में हार के साथ की थी लेकिन इसके बाद टीम ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बनाया था और मुकाबले में जीत भी दर्ज की थी। हालाँकि, पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी। उस मुकाबले में ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज सेट होने के बाद आउट हो गए थे। ऐसे में कमिंस को उम्मीद होगी कि सीएसके के खिलाफ उनके बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन करें। वहीं, गेंदबाजी में भी स्पिन विकल्पों से विकेटों की मांग होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 का आगाज दो जबरदस्त जीत के साथ किया था लेकिन टीम को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार मिली थी। उस मुकाबले में आखिरी के ओवरों में सीएसके की गेंदबाजी काफी खराब रही थी, जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को सुधार की उम्मीद होगी। वहीं, बल्लेबाजी में गायकवाड़ खुद भी रन बनाना चाहेंगे। हालाँकि, टीम के लिए अनुभवी एमएस धोनी का शानदार फॉर्म में होना एक अच्छी खबर है, जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सभी का मन मोह लिया था।

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स 14-5 के अंतर से आगे है। साफ पता चलता है कि सीएसके का पलड़ा भारी है लेकिन इस हैदराबाद टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

IPL 2024 के 18वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, वानिन्दु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, महीश तीक्षणा, मिचेल सैंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, समीर रिज़वी, अवनीश राव अरावली

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications