मुंबई इंडियंस की IPL 2024 में पहली जीत से हार्दिक पांड्या हुए खुश, रोमारियो शेफर्ड को भी सराहा

(Photo Courtesy: BCCI)
(Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की जीत का खाता खुल गया है और टीम ने सीजन के अपने चौथे मुकाबले (MI vs DC) में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और मजबूती के साथ वापसी की। अपनी टीम की जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी काफी खुश नजर आये। उन्होंने कहा कि वह यह जीत वाला अहसास और ज्यादा महसूस करना चाहेंगे। इसके अलावा उन्होंने ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की भी तारीफ की, जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया था।

Ad

17वें सीजन के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 234/5 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 205/8 का ही स्कोर बना पाई। मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और इशान किशन ने अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया। वहीं, आखिरी के ओवरों में टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड का धमाका देखने को मिला। डेविड ने 21 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाये। वहीं, शेफर्ड ने 10 गेंदों में नाबाद 39 रनों का योगदान दिया। इस दौरान कैरेबियाई बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस की पारी के अंतिम ओवर में 32 रन जड़े, जो मौजूदा सीजन का सबसे महंगा ओवर भी रहा।

प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान, कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीत को लेकर कहा, "मैं जीतने वाले कप्तान का अहसास और ज्यादा महसूस करना चाहूंगा। यह बहुत मेहनत का काम था। हमें अपने दिमाग को क्लियर करना था और यह सुनिश्चित करना था कि हम विश्वास करते हैं। हम यहां और वहां रणनीतिक बदलाव कर रहे होंगे लेकिन ये हमारे 12 खिलाड़ी होंगे और अब हमारी टीम को व्यवस्थित करना महत्वपूर्ण है। चेंजरूम में बहुत प्यार और देखभाल चल रही है। विश्वास और एक-दूसरे का समर्थन करना वहाँ का रवैया है। सभी का मानना था कि हमें सिर्फ एक जीत की जरूरत है। आज की शुरुआत शानदार रही, 6 ओवर में 70 रन हमेशा अच्छे हैं। जिस तरह से मौका आ रहा था तो सभी ने योगदान दिया, यह देखना अच्छा था।"

हार्दिक ने आगे रोमारियो शेफर्ड के बारे में बात की और कहा, "रोमारियो से कुछ बेहतरीन हिटिंग देखने को मिली। उसने हमें मैच जिताया। अंतर उनकी पारी का था। मैं उसे पसंद करता हूं, उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। वह पीछे नहीं हटता है। जिस तरह से खेला उस पर गर्व है, टीम पर गर्व है।"

वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान ने गेंदबाजी न करने को लेकर कहा कि मेरे साथ सब ठीक है। मैं सही समय पर गेंदबाजी करूंगा, हमने आज सब कुछ कवर कर लिया था इसलिए मुझे गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications